Type Here to Get Search Results !

दोपहर शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान नष्ट

नगर के वार्ड 9 विभूति नगर में सोमवार की दोपहर शार्ट सर्किट से बबलू केशरी की इलेक्ट्रानिक दुकान में आग लग गई। अगलगी की घटना से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी होते ही नगर पंचायत का टैंकर व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास किया। अगलगी से तकरीबन 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा।

विभूति नगर स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति के पास हेमंत केसरी उर्फ बबलू केसरी ने अपने दो मंजिला मकान के निचले हिस्से में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोली है। जबकि दूसरे तल पर परिवार के साथ रहते हैं दुकान में फ्रीज, कूलर, पंखा आदि का पा‌र्ट्स था। लाकडाउन होने के चलते दुकान बंद कर बबलू केसरी परिवार के साथ दूसरे तल के कमरे में परिवार व बच्चों के साथ दोपहर ने आराम कर रहे थे। इसी बीच मकान के पिछले हिस्से से धूंआ व आग की लपटें देख खलबली मच गई। घर में रखा गैस सिलेंडर सड़क पर फेंक दिया और जान बचाते हुए घर से बाहर निकल गए। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में रखा इलेक्ट्रानिक सामान समेत समूचा घर धू धू कर जलने लगा। आग लगने से आसपास घर के लोग भी घर छोड़ बाहर भाग आए। सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर नगर पंचायत व अग्निशमन टीम पहुंच गई। लगभग तीन घंटे अथक प्रयास कर काबू पाया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति तिवारी मौके पर मौजूद रहे। कोतवाली के पुलिस जवानों ने भी आग बुझाने में भरपूर प्रयास किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.