कोरोना की दूसरी लहर के बीच शहर में लापरवाही निरंतर जारी है। कोरोना कर्फ्यू के नियमों का किसी भी स्तर पर पालन नहीं हो रहा है। इसको लेकर अब प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सतर्क हो गया है। सोमवार को शहर में पुलिस ने सख्ती दिखाई। निर्धारित समय पर दुकानों को बंद करा दिया गया। वहीं बिना मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को पुलिस ने सबक सिखाया।
गश्त पर संयुक्त रूप से निकले ओक्डेनगंज व बिचला घाट चौकी के जवानों ने गुदरी बाजार व शहीद पार्क चौक में अनावश्यक घूम रहे कुछ युवकों को पकड़ कर कान पकड़वाया और इसके बाद मुर्गा बनवाया। इसके बाद कोविड-19 के नियमों की जानकारी देते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस इस के इस कड़े रूख को देख अन्य लोग भी धीरे-धीरे खिसकने लगे।