रसड़ा-बलिया मार्ग के अमहर चट्टी के समीप गुरुवार को सुबह आठ बजे तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार होमगार्ड जयराम पुत्र स्व.सीताराम निवासी सरयां की दर्दनाक मौत हो गई। 45 वर्षीय जयराम बलिया में नायब तहसीलदार के यहां कार्यरत थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि बोलेरो सहित क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया।
होमगार्ड अपने गांव सरयां से बाइक द्वारा ड्यूटी पर बलिया जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने तत्काल उन्हें रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड की मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।