सुहवल थाना परिसर में बुधवार की शाम को ईद को लेकर तथा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी। जहां इनमें समुदाय के लोगों से घरों पर रहने, कहीं पर भीड़ नहीं लगाने के साथ ही लॉकडाउन का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गई। इसमें बोलते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार गिरी ने कहा कि ईद को लेकर पुलिस महकमा खासा सक्रिय है।
रमजान में आखिरी जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के बाद ईद घर पर मनाने, भीड़ नहीं लगाने, बेहद जरूरी होने पर बाहर निकलने की स्थिति में मास्क का प्रयोग करने तथा लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाय। ऐसी किसी भी जानकारी पर तत्काल इलाकाई पुलिस को सूचना दी जाय। कहा कि पुलिस अराजकतत्वों पर निगाह रखे हुए है। उन्होंने बीट प्रभारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र अन्तर्गत संदिग्ध लोगों की सूची बना ली जाए, ताकि किसी तरह संभावित घटना को समय से रोका जा सके। इस दौरान उपनिरीक्षक बृजमोहन, प्रधान जलालुद्दीन खां, अमित सिंह, मोख्तार, रमजान, माहताब आदि मौजूद रहे।