स्थानीय मंडी समिति के क्रय केंद्र में किसानों से एक सप्ताह से खरीदी गयी गेहूं का उठान नहीं होने के परिसर में खुले आसमान में गेहूं भींगती रही। क्रय केंद्र पर अब तक 187 किसानों से 10143 कुंतल गेहूं की खरीद की गयी है।
केंद्र प्रभारी धन्नजय कुमार ने बताया कि बारिश से गेहूं को सुरक्षित कर दिया गया है। कुछ गेहूं की बारियां बाहर पड़ी हैं, उसे भी तिरपाल से ढक दिया गया है। बताया कि उठान नहीं होने से मंडी में गेहूं डम्प पड़ा है। इसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों दे दी गयी है।