एनएच-29 स्थित स्थानीय बाजार में मकसूदन जायसवाल के घर सामने मंगलवार सुबह करीब 10:40 बजे बस से पैर फिसलने से 55 वर्षीय अनुराग जायसवाल की सड़क पर गिर जाने से उनके सिर पर बस का पिछला पहिया चढ़ गया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के ममेरे भाई विशाल जायसवाल ने थाना में तहरीर दी है कि प्राइवेट बस गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रही थी।
जहां नंदगंज स्टेशन चौराहा से बस में अनुराग जायसवाल (55) पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद जायसवाल किसी कार्यवश वाराणसी जाने के लिए सवार हुए। सीट नहीं होने पर गेट पर अनुराग खड़े थे। तभी बस स्टैंड से लगभग 200 मीटर दूर पहुंचे ही थे कि बस स्टॉप की लापरवाही से धक्का लगने से रोड पर जा गिरे गये और बस का पिछला पहिया अनुराग जायसवाल के सिर पर चढ़ गया और चालक बस लेकर मौके से भाग निकला।
जिसे देवकली बाजार से पकड़ कर थाना ले आया गया। मृतक का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। पिछले लॉक डाउन में अनुराग जायसवाल घर आये थे, तभी से बाजार स्थित अपने मकान में अकेला रह रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, इस संबंध में बस संचालकों का कहना है कि बस में कोई धक्का मुक्की नहीं हुई है। उनका पैर अचानक फिसल जाने के कारण यह हादसा हुआ है।