तेज आंधी से गिरा मुर्गी फार्म सैकड़ो मुर्गियों की मौत, पांच लोग घायल

क्षेत्र के चौको खुर्द गांव में तेज धूल भरी आंधी ने खूब तांडव किया। आंधी की जद में आने से दो मुर्गी फार्म पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। जिसमे सैकड़ो की संख्या में मुर्गियो की मौत हो गई। मुर्गी फार्म के पास आंधी से बचने के लिए गए गांव के पांच बच्चे घायल हो गए। सभी घायलो का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चौको खुर्द गांव निवासी नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सर्वेश यादव का गांव के बाहर दो मुर्गी फार्म है। जिसमे दो हजार मुर्गियो को पालने की क्षमता है। इस समय मुर्गी फार्म में सैकड़ो मुर्गिया थी। दोपहर करीब तीन बजे तेज हवा के साथ आंधी आई। हवा के दबाव से दीवार गिर गई और सिमेंट शीट टूट गई। 

मुर्गी फार्म के मलवे में दब कर सैकड़ो मुर्गियों की मौत हो गई। इसके साथ मुर्गी फार्म पास आंधी से बचाव के लिए आए छह वर्षीयनितेश पुत्र सर्वेश, 11 वर्षीय मुकेश पुत्र राजेश, 11 वर्षीय सूर्यांश पुत्र बृजेश, सात वर्षीय सूर्यांश पुत्र गिरजेश व 10 वर्षीय आदर्श पुत्र राम हंस घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सर्वेश यादव ने बताया कि तेज आंधी से लाखों का नुकसान हुआ है। मरी मुर्गियों को जेसीबी से गड्ढा खोद कर दफन कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने