उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मई तक के लिए स्थगित की गईं थी। प्रदेश के 56 लाख स्टूडेंट्स को अब परीक्षा की नई तारीख का इंतजार है। ऐसे में यूपी के डिप्टी सीएम पहले कह चुके हैं कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार 20 मई के बाद निर्णय करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों की 20 मई के बाद समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही परीक्षा की तारीखों पर कोई फैसला लिया जाएगा। अगर हालात नियंत्रण में होंगे तो परीक्षा की तारीखों को ऐलान किया जाएगा। इस तरह 10वीं 12वीं की परीक्षा देर से होने पर कोरोना के कारण यूपी बोर्ड का 2021-22 शैक्षणिक सत्र जुलाई से से शुरू होने की ही उम्मीद जताई जा रही है।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 8 मई से शुरू होनी थीं। 10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 25 मई को समाप्त होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 28 मई को समाप्त होनी थी। लेकिन अब बोर्ड हालात की समीक्षा करने के बाद नया टाइम टेबल जारी करेगा।
2021 की परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र छात्राएं
- हाईस्कूल
- 1674022 बालक
- 1320290 बालिकाएं
- योग 2994312