कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए सरकार कोरोना कर्फ्यू को सबसे कारगर उपाय मान रही है। यही वजह है कि लगातार इसे विस्तार दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की दस्तक के समय से ही कोविड प्रबंधन की कमान संभाल रहे हैं। हालात की समीक्षा करते हुए ही उन्होंने पहले रविवार की साप्ताहिक बंदी, फिर शनिवार-रविवार, उसके बाद शनिवार, रविवार और सोमवार की बंदी को लागू कराया।
इसके बेहतर परिणाम देखते हुए प्रदेश में संपूर्ण लाकडाउन लगाने की बजाए आंशिक कोरोना कर्फ्यू का फैसला किया। पहले यह 17 मई तक था, जिसे बढ़ाकर योगी ने 25 मई तक किया। शनिवार को कानपुर मंडल का दौरा कर लौटे मुख्यमंत्री ने टीम-9 के साथ अपने सरकारी आवास पर बैठक की। इसमें हालात की समीक्षा करते हुए कहा कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार गिर रही है। मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं। सरकार अभी तीसरी लहर की तैयारी कर रही है। साथ ही ब्लैक फंगस की चुनौती से लडऩा है। इसे देखते हुए आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई सुबह सात बजे तक बढ़ाने का निर्देश योगी ने दिया है। इस दौरान आवश्यक वस्तु, चिकित्सा, औद्योगिक गतिविधियां आदि चलती रहेंगी।