जिला अस्पताल में बेड तक लगे आक्सीजन पाइप पर चोरों की निगाह है और कोतवाली पुलिस सुस्त बैठी हुई है। अस्पताल की परेशानी बढ़ जा रही है। मंगलवार की देर शाम अस्पताल के चौकीदार की सजगता से पाइप लाइन का पाइप चुराते दो युवक रंगे हाथ पकड़े गए। एक मौका पाकर भाग निकला। सीएमएस डा. बीपी सिंह की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। सुबह जब चोर के बारे में कोतवाल व चौकी प्रभारी से पूछा गया तो उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी।
अस्पताल के नए भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एसएनसीयू वार्ड में दो युवक दरवाजे के शीशा तोड़ कर अंदर लगी आक्सीजन पाइप लाइन को उखड़ते नजर आए। यह देख चौकीदार ने अन्य कर्मचारियों के साथ दो चोरों को मौके पर पकड़ लिया। इसमें से एक युवक किसी तरफ चकमा देकर भाग निकला। कर्मचारियों ने पकड़े गए चोर की अच्छी तरह धुनाई कर आक्सीजन पाइप के साथ पुलिस को सौंप दिया।