डाफी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स एक अप्रैल मध्य रात्रि से तीन फीसदी बढ़ा दिया गया है। चार पहिया वाहनों पर पांच रुपये और बड़े वाहनों पर 10 रुपये की वृद्धि की गई है। गुरुवार की रात से नई दरें लागू हो गईं। वर्ष-2020 में चार पहिया वाहनों पर टोल टैक्स नहीं बढ़ाया गया था। सिर्फ भारी वाहनों पर टैक्स बढ़ाया गया था। जबकि वर्ष-2019 में टोल टैक्स में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। सोमा इंडीज के उप महाप्रबंधक ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर इस वर्ष 3.3 प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ाया गया है। आधी रात से नई दर लागू हो गई है। सभी टोल मैनेजर को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उधर, आदेश मिलते ही डाफी टोल प्लाजा पर इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई। रात 12 बजे के बाद वाहनों से नए दर से टोल टैक्स की पर्ची थमाई गई। एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर नागेश सिंह ने बताया कि नई दर की सूची आ गई है। डाफी समेत मोहनिया और सासाराम टोल प्लाजा के मैनेजरों को सूची भेज दी गई है।
वेलफन कंपनी को मिली मरम्मत की जिम्मेदारी
एनएचएआई की सड़कों का निर्माण और मरम्मत की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था वेलफन कंपनी को सौंपी गई है। पहले यह काम कार्यदायी संस्था सोमा रोडीज को मिली थी। समय पर काम पूरा नहीं करने पर सोमा रोडीज को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।