Type Here to Get Search Results !

गुरुवार को यूपी में कोरोना से रिकॉर्ड 298 लोगों की मौत, 35156 नए मरीज मिले

यूपी में कोरोना का कहर और बढ़ गया है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या नई ऊंचाई पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में रिकॉर्ड 298 लोगों की मौत हो गई। 35156 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले बुधवार को 29824 नए मरीज मिले थे और 266 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 298 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12241 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 35156 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। इस अवधि में 25613 मरीज ठीक भी हुए हैं।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 309237 मरीजों का इलाज किया जा रहा है राज्य में अब तक कुल 1217955 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 896477 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 225000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक चार करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.