रेलवे के हापड़ा कालोनी स्थित प्राचीन काली मंदिर ध्वस्त करने पहुंचे फे्रड कॉरीडोर के ठेकेदार को गुरुवार की शाम रेलकर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ा। उक्त मंदिर हटाकर फ्रेड कॉरीडोर की रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। रेलकर्मियों ने मांग किया कि पहले नये मंदिर का निर्माण कराने के बाद ही पुराने मंदिर को तोड़ा जाय। इसको लेकर काफी देर तक हो हल्ला हुआ।
डेडिकेटेड फ्रेड कॉरीडोर नई रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रहा है। इस दौरान गया, सेंट्रल, लोको, हापड़ आदि कालोनी में दर्जनों आवास तोड़ दिया गये है। इस दौरान सेंट्रल कालोनी स्थित हनुमान मंदिर को ध्वस्त कर नया मंदिर निर्माण करया गया है। वही हापड़ कालोनी स्थित वर्षो पुरानी प्राचीन काली मंदिर को भी ध्वस्त करने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन आस्थावान रेलकर्मी इसका विरोध कर रहे है। गुरुवार की शाम पहुंचे फ्रेड कॉरीडोर के ठेकेदार व कर्मचारी जेसीबी से जैसे ही काली मंदिर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू किये।
दर्जनों की संख्या में पहुंचे रेलकर्मियों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। हालांकि विभागीय कर्मचारी समीप ही कालोनी में काली मंदिर निर्माण कराने की बात कह रहे है। लेकिन रेलकर्मी पहले नये मंदिर निर्माण कराने की बात पर अड़े रहे। वही रेलकर्मियों को समझा बुझाने में विभागीय कर्मचारी जुटे रहे। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि रेलकर्मियों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है।