थाना क्षेत्र के चित्रकोनी गांव में वर्चस्व को लेकर गुरुवार की सुबह मतदान से पूर्व छह बजे बूथ के बाहर प्रधान प्रत्याशी याशमीन के पति खुर्शीद व रेहाना बेगम के पुत्र मुजम्मिल उर्फ सोनू के समर्थकों के बीच जमकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले। इसमें दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गए। वहीं आधा दर्जन चार व दो पहिया वाहन सहित कुर्सी भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उप निर्वाचन अधिकारी रमेश मौर्य व थाना निरीक्षक कमलेश पाल व जोनल मजिस्ट्रेट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिए। हालांकि विवाद से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा।
चित्रकोनी गांव के बूथ संख्या 92, 93, 94, 95 पर सुबह सात बजे से शुरू होने वाले मतदान को लेकर मतदाता पहुंच गए थे। इसी बीच आपसी बातचीत के दौरान कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई और देखते ही देखते दोनों ओर से पहुंचने समर्थकों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडा बरसाने लगे। बूथ संख्या 94, 95 पर एजेंट बना रहे प्रधान प्रत्याशी याशमीन के पति खुर्शीद खां (48) के सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव में पहुंचे भाई तौहीद (32), तंजीम (30) व पुत्री गुलफसा (22) व सोफिया (20) घायल हो गई। इसके बाद खुर्शीद खां के समर्थक लाठी-डंडा से लैश होकर वर्तमान प्रधान मुजम्मिल उर्फ सोनू के अहाते में जाकर मारपीट किए।
इससे सोनू का सिर फट गया और वहां खड़ी दो पहिया सहित पांच चार पहिया वाहन को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। नगर के निजी अस्पताल में भर्ती खुर्शीद की हालत चिताजनक बनी हुई है। वहीं दूसरे पक्ष से घायलों में निवर्तमान प्रधान मुजम्मिल उर्फ सोनू (35) भाई जसीम (26) तुफैल खा (50) दानिश (30) शौकत (54) भी घायल हो गए। थाना निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि वर्चस्व को लेकर प्रत्याशियों समर्थकों ने आपस में मारपीट की है। इसमें शामिल युवकों को पकड़कर बैठाया गया है। गांव में शांति ढंग से चुनाव संपन्न हो गया।