स्थानीय पुलिस ने शादियाबाद तिराहे से गुरुवार को हत्यारोपित प्रिस उर्फ प्रमोद, रामविलास बिद, रामलोचन बिद, विनोद कुमार व सोनू कुमार निवासीगण भेडुवा को धर दबोचा। यह सभी भेडुवा गांव में हुई चंद्रमा बिद की हत्या के आरोपित हैं। इन्हें सम्बन्धित धाराओं में जेल भेज दिया।
उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शादियाबाद तिराहे पर भेडुवा गांव में सोमवार को हुई मारपीट के दौरान हुई चन्द्रमा बिद की हत्या के आरोपित कहीं भागने की फिराक में बस के इंतजार में खड़े हैं। त्वरित एक्शन में आते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा और थाने ले आई। पूछताछ में प्रिस व रामविलास की निशानदेही में घटनास्थल से कुछ दूर गेहूं के खेत से मारपीट में प्रयुक्त डंडा बरामद हुआ। बता दें कि 400 मजदूरी के चलते प्रिस उर्फ प्रमोद व चन्द्रमा बिद में विवाद हो गया था।
इसमें दोनों पक्ष लामबंद होकर एक दूसरे पर लाठी व डंडे से टूट पड़े। इसमें चन्द्रमा बिद को गंभीर चोट आई थी, जिसकी इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई थी। मृतक के भाई धनमान बिद ने छह लोगों को नामजद किया था। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि नामजद आरोपियों में पांच को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया। एक अन्य फरार आरोपित की तलाश जारी है, शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सुरेंद्र सिंह, एसआई दयाराम मौर्य, कांस्टेबल धर्मेंद्र, देवानंद, विकास, फूलचंद यादव, महिला कांस्टेबल सोनम रहीं।