पंचायत चुनाव का दो मई को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर तैयार कर लिया गया है। पंचायतवार मतगणना टेबल लगाया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना स्थल पर भीड़ इक्कठा न हो इसके लिए केवल कर्मचारियों व उम्मीदवारों सहित एक-एक एजेंट को अनुमति होगी।
यहां होगी मतगणना: रेवतीपुर गदाधर श्लोक महाविद्यालय, भदौरा पूर्व माध्यमिक विद्याल सेवराई, जमानियां महिला महाविद्यालय हेतिमपुर, मनिहारी विन्देश्वरी दूबे इंटर कालेज युसुफपुर, सादात बापू महाविद्यालय सादात, जखनियां श्रीरामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुड़कुडा, सदर श्री बालेश्वर पांडेय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, छावनी लाइन, करंडा रामसूरत महिला डिग्री कालेज बड़सरा, बिरनों श्रीरामधार इंटर कालेज क्यामपुर बद्धोपुर, मरदह संत लखनदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय मरदह, मुहम्मदाबाद शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय, बाराचवर काशीनाथ कालेज ऑफ हायर एजूकेशन अतौली बीकापुर, भांवरकोल मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी, देवकली राधाकृष्ण बालिका शिक्षण संस्थान होलीपुर, बासूपुर, सैदपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, कासिमाबाद गोपीनाथ विद्याट्रस्ट सलामतपुर देवली से पोलिग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। मतदान के बाद यहीं पर बक्सा जमा कर स्ट्रांग रुम में रखा जाएगा। 2 अप्रैल को मतगणना व प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।
न्याय पंचायतवार निर्धारित मतगणना टेबल
विकास खंड सदर 38, सैदपुर 43, सादात 37, जखनिया 38, मनिहारी 39, रेवतीपुर 34, भदौरा 40, भावरकोल 35, जमानिया 46, देवकली 40, करंडा 23, बिरनो 27, मरदह 31, कासिमाबाद 41, मुहम्मदाबाद 38 एवं बाराचवर में 33 टेबल पर मतगणना की जाएगी।
मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी ब्लाक मुख्यालयों पर बने मतगणना स्थल पर टेबल का निर्धारण कर लिया गया है। दो मई को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा, यह मतगणना की समाप्ति तक चलेगा।-एसएन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत।