दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। ऐसा ही लॉकडाउन नोएडा-ग्रेटर नोएडा और हापुड़ समेत प्रदेश के अन्य शहरों में भी लगाया गया है। इस दौरान लोगों पर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी। बिना वजह घरों से निकलने पर मनाही है। बिना मास्क पहने निकलने पर पहली बार में 1000 रुपये और अगली बार भी यही गलती की तो 10,000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा।
अब 83 घंटे का होगा लॉकडाउन, सोमवार को भी घरों में रहें
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने उत्तर प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। पिछले एक महीने के दौरान गाजियाबाद में कोरोना के मामलों में बेतहाशा इजाफा हुआ है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन का समय अब एक दिन आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में अब सोमवार को भी घरों से बाहर निकलने की मनाही है। यह लॉक़डाउन शुक्रवार की रात 8 बजे से शुरू होगा।
जरूरी काम से ही घरों से निकल सकेंगे लोग
इस कड़ी में गाजियाबाद जिले में प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार रात 8 बजे से लॉकडाउन लागू किया जाएगा। इसके बाद लोग मंगलवार सुबह सात बजे के बाद घरों से बाहर निकल सकेंगे। 83 घंटे के लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े या इलाज के लिए ही लोग घर से बाहर निकल सकेंगे।