थाना क्षेत्र के कनुवान गांव की राजभर बस्ती में पूर्वाह्न हुई अगलगी की घटना में कुल आठ रिहायशी झोपड़ियां जलकर स्वाहा हो गई। इसमें चार टिनशेड की झोपड़ियां भी थीं। इस अगलगी की घटना में सभी सामान जलकर राख हो गये। इस घटना में गृहस्थी का सभी सामान जलकर खाक हो गया। प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं। घटना के समय सभी लोग फसल की कटाई के लिए सिवान में गये हुए थे। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह रामचीज की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जहां देखते ही देखते यह आग बगल की कई अन्य झोपड़ियों को भी अपनी आगोश में ले लिया।
इस घटना में बीरहादुर राजभर, श्रीभगवान, राधेश्याम, संजय, शम्भू, सुनील, रामचीज, तेजू राजभर की रिहायसी झोपड़ियां जलकर खाक हो गयीं। वहीं उसमें रखे गृहस्थी के कपड़े, सोने-चांदी के गहने समेत नकदी आदि सभी जलकर स्वाहा हो गया। ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गयी थी। अगलगी की जानकारी होने पर स्थानीय लेखपाल राहुल कुमार पहुंचकर आग से हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की।