कोतवाली पुलिस ने चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित दो महिला मतदान कर्मियों व चुनाव आचार संहिता के खिलाफ ग्राम पंचायत सिलाइच के निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजलाल यादव के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मतदान के दिन सुबह मुर्की बुजुर्ग बूथ संख्या 51 की पी प्रथम सुनीता श्रीवास्तव व पी द्वितीय सुमन यादव के ड्यूटी पर न पहुंचने पर पीठासीन अधिकारी राजकुमार राम की तहरीर पर दोनों मतदान कर्मियों के खिलाफ धारा 174 व 134 के तहत मामला पंजीकृत किया गया। वहीं प्रचार कार्य बंद होने के बावजूद मतदान के एक दिन पूर्व मंगलवार को करीब 100 से अधिक लोगों को साथ लेकर जुलूस निकाले बृजलाल यादव के खिलाफ वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला पंजीकृत कराया है।