जनपद में बुधवार को मुहम्मदाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक 23 वर्ष की महिला की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। इस महिला का इलाज दूसरें जनपद में चल रहा था, वहीं 12 संक्रमित मरीज भी मिले है। वहीं सात मरीज स्वस्थ हो गए है। कोरोना संक्रमण जिले में तेजी से पांव पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संक्रमण के प्रसार रोकने के लिए लगातार लोगों को सावधानी बरतने व शासन से जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए अपील कर रहीं है।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार वृद्धि हो रहीं है। संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अबतक तीन लाख 23 हजार 921 संदिग्ध मरीजों का सैंपल की जांच की गई है, जिसमें तीन लाख 16 हजार 834 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुल संक्रमितों की संख्या 5342 हो गई है। जिसमें 71 मरीजों की चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। जबकि 5186 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं।
जबकि इलाज के दौरान 93 लोगों की जान भी जा चुकी है। कोरोना के नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि एक संक्रमित महिला मरीज की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 12 संक्रमित मरीज मिले है। संक्रमणमुक्त करने के लिए लोगों को घरों से निकलने से पूर्व मास्क जरुर पहनना चाहिए। वहीं बाजार में उचित दूरी का पालन करना चाहिए। संक्रमण के प्रसार को रोकने के सावधानी बरतना जरूरी है।
कुल मामले - 323921
पाजिटिव - 66
स्वस्थ हुए - 5186
निगेटिव - 316834
मृत्यु - 93
प्रतिक्षारत - 2254