राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला इकाई (सेवा विभाग) की ओर से मंगलवार को वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम तथा प्रभावी नियंत्रण के लिए जागरूकता वाहन निकाला गया। इसे भृगु मन्दिर से एसडीएम राजेश यादव तथा संघ के जिला प्रचारक सत्येंद्र, गोरक्षप्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह विनय सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन जिले के तीन तहसीलों सदर, बांसडीह व बैरिया के सभी ब्लॉक में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा।
सह प्रान्त कार्यवाह विनय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी अपने तरीके से जनजागरण व जरूरतमंदों की सहायता कर रहा है। लोगों को जागरूक करना संघ की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से उक्त वाहन की रवानगी की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वयं अपनी सुरक्षा के प्रति गंभीर हो सके। प्रचार वाहन के जरिए लोगों को मास्क का नियमित उपयोग करने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने, भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करने, होम आइसोलेशन में क्या करें-क्या नहीं करें आदि की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर हरनाम, डॉ संतोष तिवारी, संजय कश्यप, सत्यब्रत, रवि सोनी, संजय वर्मा, बजरंग, प्रशांत पांडे, मारुति नन्दन, दिनेश राय आदि थे।