Type Here to Get Search Results !

पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज में, एनसीसी शिविर में युद्ध कौशल का दिया प्रशिक्षण

पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज में छह दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार की शाम को हुआ। इस दौरान जिले के अलावा अन्य जिले के लगभग 500 एनसीसी के छात्रों को प्रतिभाग किया था। इसमें युद्ध कला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी शामिल रहा। वही प्रशिक्षण के दौरान डॉ मनीष चौधरी टीम के साथ मुस्तैद रहे।

पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज में एक मार्च से एनसीसी का कैप्सूल कोर्स छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें गाजीपुर जिले के गहमर, दिलदारनगर, जमनिया व जिले के सकलडीहा, धानापुर, शहीदगांव, पीडीडीयू नगर के लगभग 500 एनसीसी के छात्र शामिल रहे। इस दौरान कर्नल व कमान अधिकारी एसके गोस्वामी के दिशा निर्देश पर छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान युद्ध कला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता शामिल रहा। इसमें कोविड 19 को देखते हुए छोटी छोटी टोली बनाकर निर्धारित समय पर प्रशिक्षण दिया गया। 

वही समापन पर एनसीसी को छात्रों को बी और सी प्रमाण पत्र दिया गया। ताकि भविष्य में काम आ सकें। प्रशिक्षण के दौरान पराहूपुर नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ मनीष चौधरी, फर्मासिस्ट इंद्रजीत, श्वेता, सुमन, सियाराम, प्रतिभा आदि चिकित्सकों की टीम प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी के छात्रों को चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के लिए मुस्तैद रहे। अंतिम दिन कर्नल एसके गोस्वामी ने चिकित्सकों की टीम को प्रमाण पत्र दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.