Type Here to Get Search Results !

करमदेपुर गांव में सुबह बिजली के आग से जलकर हजारों की गृहस्थी राख

सादात थाना क्षेत्र के करमदेपुर गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से एक छप्पर में आग लग गई। आग के बाद पूरी बस्ती में हडकंप मच गया और आग की लपटों में गृहस्थी जलने लगी। अचानक आग की तेजी के चलते ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की लेकिन घंटों आग पर काबू ना पा सके। लगातार पानी और मिट्टी डालकर आग को बुझाया जा सका। वहीं आग की इस घटना में जहां पांच बकरियां जलकर मर गई तो एक गाय और एक भैस गंभीर रूप से झुलस गई। पीड़ित परिवारों का गृहस्थी का हजारों का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।

गुरुवार को सादात थाना क्षेत्र के करमदेपुर गांव में आग से कोहराम मच गया। गांव की राजभर बस्ती निवासी चुन्नू राजभर के छप्पर एवं टीन शेड में सुबह करीब दस बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक परिवार के लोग आग को बुझाने को बुझाना प्रारंभ करते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची लपटे उठने लगी। परिजन आग-आग का शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और शोर-शराबा के बीच हैंडपंप आदि संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में पांच बकरियां जिंदा जल मरी। जबकि एक गाय और एक भैस गंभीर रूप से झुलस गई। गृहस्थी का हजारों का सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पुलिस, लेखपाल के साथ ही पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। चिकित्सक ने झुलसे मवेशियों को उपचार किया। सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने पीड़ित से क्षति की जानकारी ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.