लहुरीकाशी पर होली का सुरूर छाया हुआ है। लोग रंग अबीर गुलाल आदि की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में कपड़ों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी हुई है। पर्व को लेकर शनिवार को बाजार में गजब की रौनक रही। बच्चे रंग-बिरंगी पिचकारी खरीदते व रंग खेलते नजर आए। वहीं महिलाओं ने पापड़, कचरी, रेडिमेड गुझिया एवं नमकीन आदि की खरीदारी की। बाजार में बढ़ती भीड़ के कारण जाम की स्थिति हो गई थी। जगह-जगह जाम लग गया। वहीं आफिसों, बैंकों में अंतिम दिन होने से होली का अवकाश घोषित होने के बाद कर्मियों, अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल से सराबोर करते हुए होली मनाई। स्कूलों में छुट्टियां हो जाने से बच्चों में होली की उमंग सबसे ज्यादा है।
शहर में होली का उल्लास अब नजर आने लगा है। खासकर बच्चों में काफी ज्यादा उत्साह है। बच्चे रंग-गुलाल और पिचकारी जुटाने में मगन हो गए हैं। दुकानदारों की मानें तो इस बार होली पर रंगों की बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में घटकर आधी रह गई है, जबकि गुलाल खूब बिक रहा है। यहां वाराणसी के साथ कानपुर से भी गुलाल मंगाया गया है। सबसे ज्यादा कानपुर वाले गुलाल की बिक्री हो रही है।
गूंज रही ढोलक की थाप
म्यूजिकल पिचकारी की हो रही मांग