ब्लाक संसाधन केंद्र मनिहारी पर नारी सशक्तीकरण एवं नवाचार के तहत गुरुवार को कार्यक्रम हुआ। डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्त ने शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ब्लाक स्काउट मास्टर संतोष कुशवाहा, कविता तिवारी, शिवशंकर यादव, प्रवीण कुमार सिंह, प्रमोद यादव को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिहारी के स्काउट गाइड बच्चों नेकलर पार्टी एवं बैंड पार्टी के साथ गाड आफ आनर दिया। अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।
प्राचार्य सोमारू प्रधान ने शिक्षकों को प्रेरणा ज्ञानोत्सव की शपथ दिलाई। डायट प्रवक्ता हरिओम यादव ने कहा कि सभी शिक्षकों का उद्देश्य अपने-अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने का लक्ष्य होना चाहिए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने संगीत टीचर चंद्रभान प्रसाद के नेतृत्व में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड का आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया।