नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के रहने वाले प्रतिष्ठत व्यवसाई मनोज वर्मा के पुत्र मुकुल देव वर्मा ने इंडोर आर्चरी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वह इस प्रतियोगिता में बनारस हिंदू विश्वविधालय की तरफ से प्रतियोगिता किये थे। वह हिंदू विश्वविधालय वाराणसी में कला के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। यह 10वीं नेशनल फील्ड इंडोर आर्चरी चैंपियनशिप प्रतियोगिता पंजाब फील्ड आर्चरी एसोसिएशन की ओर से अमृतसर में 27 व 28 फरवरी को हुई थी।
जहां मुकुल देव वर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस विधा में सिल्वर मेडल जीत कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनके स्थानीय स्टेशन पर पहुंचते ही दानापुर मण्डल के पूर्व सहायक कमांडेंट याहिया खान सहित रेलवे सुरक्षाबल के निरीक्षक प्रभारी राकेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक नफीस अहमद खान, जीआरपी प्रभारी विष्णुकांत मिश्रा, नगर पंचायत के चेयरमैन अविनास जायसवाल, मनोज वर्मा, विनोद वर्मा, अनुग्रह जायसवाल, अमित जायसवाल, हरलेश जायसवाल, सोनू साहू, सेराज खान, अतुल जायसवाल, नीरज जायसवाल, शशि गुप्ता, सलाहू अंसारी आदि ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जोरदार ढंग से स्वागत किया।