रेलवे ने वाराणसी से पटना जंक्शन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन आज से मण्डुआडीह से खुलकर पटना जंक्शन तक अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेगी। ट्रेन का समय पुराना ही है। आरा स्टेशन पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे यह ट्रेन पहुंचेगी। इसके बाद पटना के लिए रवाना हो जायेगी। वहीं पुनः शाम में आरा आयेगी। मालूम हो कि कोरोना के कारण बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन रेलवे एक-एक कर पुनः शुरू कर रहा है।
इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे ने पटना-जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने का फैसला किया है। फिलहाल यह ट्रेन 30 अप्रैल तक चलेगी। स्थिति समान्य रहने पर इस तिथि का विस्तार भी किया जायेगा। वाराणसी से खुलकर यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदारनगर जंक्शन, बक्सर स्टेशन व आरा जंक्शन पर रुकेगी। इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को फायदा मिलेगा। बता दें कि इस ट्रेन का परिचालन लगभग एक साल के बाद दोबारा शुरू हो रहा है। यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी, जिसमें सभी सीटें आरक्षित श्रेणी की होंगी। इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है।