नपद में पंचायत चुनाव के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा। इससे पहले 17 व 18 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया चलेगी। आरक्षण के विरुद्ध पड़ी आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची शु्क्रवार को प्रकाशित कर दी गई। अधिसूचना जारी होते ही चुनावी बयार गर्म हो चली है। जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस भी चौकन्नी हो गई है।
आरक्षण के विरुद्ध जिला पंचायत सदस्य 46, ब्लाक प्रमुख 03, क्षेत्र पंचायत सदस्य 50 व पंचायत प्रधान के लिए 1133 आपत्तियां दर्ज कराई गईं थीं। जिला पंचायत अध्यक्ष की एक सीट, ब्लाक प्रमुख की 16, जिला पंचायत सदस्य की 67, क्षेत्र पंचायत की 1679, ग्राम पंचायत सदस्य की 15680 व पंचायत प्रधान की 1237 सीटे हैं। इसकी आरक्षण सूची का अनंतिम प्रकाशन 20 मार्च को किया गया था। 21 मार्च से 23 मार्च तक इस पर आपत्तियां दर्ज कराई गईं। बुधवार को इन सभी आपत्तियों का निस्तारण जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गठित समिति के साथ किया।
चुनाव प्रचार नहीं करेंगे