गहमर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सेवराई द्वारा मंगलवार की रात दिलदारनगर थाना में गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त को गांजा व तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि चौकी प्रभारी सेवराई रामकुमार ओझा हमराहियों के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दिलदारनगर थाना में गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त असलम कुरेशी पुत्र साबिर कुरेशी निवासी ग्राम रकसहां थाना दिलदारनगर भदौरा कस्बा पेट्रोल पंप के पास खड़ा है।
इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जहां तलाशी लिये जाने पर उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा, एक अदद 12 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पर गहमर व दिलदारनगर थाना में कई अपराधिक मुकदमा पहले से ही पंजीकृत हैं। प्रभारी निरीक्षक गहमर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पर 2018 में गौ हत्या निवारण अधिनियम, आयुध अधिनियम, 2019 में गैंगस्टर एक्ट अंतर्गत दिलदारनगर थाना में, पशुक्रूरता अधिनियम 2020 में आयुध अधिनियम अंतर्गत दिलदारनगर थाना में मुकदमा पंजीकृत है।
वहीं 2021 में धारा 3/25 आयुध अधिनियम व धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गहमर थाना में भी मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी सेवराई उपनिरीक्षक रामकुमार ओझा, हेड कांस्टेब अनिल कुमार पटेल, कांस्टेबल पवन कुमार बिंद, अभिषेक शुक्ला, संजय कुमार यादव, कुलदीप पटेल व शिव प्रकाश शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक गहमर अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।