जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है। कोरोना के दूसरे चरण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। दो सप्ताह पूर्व तक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ गई थी, लेकिन फिर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सात दिन में 21 मरीज संक्रमित मिले है।
गुरुवार को चार संक्रमित मरीज मिले। मेडिकल टीम संक्रमित मरीजों के परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। अब तक तीन लाख 19 हजार 832 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच कराई गई है। इसमें 5309 संक्रमित मिले है। वहीं तीन लाख 12 हजार 593 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इसमें 46 मरीजों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। वहीं 5171 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जबकि 92 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। 1930 मरीजों की रिपोर्ट नहीं आई है।
दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीम नजर रख रहीं है। एसीएमओ व नोडल डा. उमेश कुमार ने बताया कि चार संक्रमित मरीज मिले है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए शासन से जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। घर से निकलने से पूर्व मास्क जरुर पहने व बाजारों में उचित दूरी का पालन करें। चार मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव है। इनके परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।