स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसम्हीकलां गांव में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गयी। इससे मड़ई में बंधी गुड्डू बिंद की भैंस जलकर मर गयी। गुड्डू अपने मकान से कुछ दूरी पर पशुओं को बांधने के लिए एक मड़ई बनाया था। मड़ई में भैंस को बांधने के बाद परिवार के साथ खेत पर काम करने के लिए चला गया। तभी मड़ई में अचानक आग लग गयी। आग कैसे लगी किसी को कुछ भी पता नहीं।
संयोग ही था कि हवा तेज नहीं थी, अन्यथा औरों के आशियाने जल गए होते। आस-पास के ग्रामीणों ने धुंआ उठता देख आग बुझाने दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना थाना व फायर ब्रिगेड को दी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचता, तब तक ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग को बुझा दिया। आग पर काबू पाने से पहले ही भैंस जलकर मर गयी थी। इसके बाद मौके पर रजादी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गयी थी, तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा लिए थे।