स्थानीय गांव के ईदगाह के पास मुख्य सड़क पर हाईटेंशन बिजली का खंभा एक सप्ताह से झुके रहने से दुर्घटना की आशंका प्रबल हो गई है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना संबंधित विभाग को देने के बावजूद विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर एक सप्ताह से बारा पंप कैनाल को जाने वाली लाइन का 33 हजार का हाईटेंशन पोल लगभग एक सप्ताह पूर्व किसी वाहन की टक्कर से टेढ़ा हो गया था। इसकी सूचना लोगों ने विभागीय अधिकारियों को दी, फिर भी अधिकारी मौन बने हुए हैं। ऐसा लगता है कि वह किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हों। इस संदर्भ में जेई रामप्रवेश ने बताया कि 33 हजार की हाईटेंशन लाइन से बारा पंप कैनाल के लिए सप्लाई दी जाती है। फिलहाल इसकी सप्लाई बंद कर दी गई है। इसकी मरम्मत करने का कार्य विभाग का नहीं है। ठेकेदार का है। इसकी सूचना ठेकेदार को दे दी गई है। जल्द ही लटके हुए तार व टेढ़े हुए खंभे को सही करा दिया जाएगा।