वीर अब्दुल हमीद सेतु के पटरियों के दोनों तरफ बालू का ढेर जमा होने से आवागमन खतरनाक हो गया है। इसको लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष इंजीनियर मंटू यदुवंशी (वेद प्रकाश) के नेतृत्व में गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त एसडीएम मंशाराम वर्मा से मिला से मिला और पत्रक सौंपा। इसमें मांग की कि सेतु की समय-समय पर साफ-सफाई के साथ ही पूरे दिन बालू से लदे हुए ट्रैक्टरों की आवाजाही रोकी जाए। पत्रक देने वालों में श्रवण यादव, आयुष यादव, रामनिवास यादव, कमलेश यादव, कृष्णा यादव आदि रहे।