Type Here to Get Search Results !

लोगों से क्षेत्र में होली के त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील

स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को होली त्योहार, शब-ए-बारात व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। इसमें प्रशासनिक अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी के अलावा विभिन्न गांवों के पूर्व प्रधान, व्यापारियों सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। इसमें सेवराई के उपजिलाधिकारी रमेश मौर्या व जमानियां के क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने उपस्थित लोगों से क्षेत्र में होली का त्योहार सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कहीं भी आराजकता फैलाने की कोशिश की गयी, तो ऐसे लोगों को कदापि नहीं बख्शा जायेगा। शांति व सौहार्द्र पूर्ण से ढंग से होली, शब-ए-बारात व पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें। 

कहा गया कि होली में डीजे नहीं बजाया जाने पर विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग के दौरान लोगों द्वारा कुछ समस्याएं रखी गयी हैं। इसपर अधिकारियों ने समस्या के समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर थाना के निरीक्षक प्रभारी कमलेश पाल, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी राकेश कुमार, जीआरपी चौकी प्रभारी विष्णुकांत मिश्र, नगर के चेयरमैन अविनास जायसवाल, नगर व्यापारमंडल के अध्यक्ष गोपाल वर्मा, शमशाद खान, एहसान अहमद, दिनेश प्रधान, रणजीत यादव, मुकेश यादव, सज्जाद खान, विजय यादव, तौकीर खान, युशूफ़ खान, भिख्खी राम, सरफराज खान, सहनियार अहमद, बलिराम यादव, परमहंस सिंह, पिंटू यादव, मन्जूर अहमद आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.