रेल पथ निरीक्षक कार्यालय परिसर में गुरुवार को रेल पटरी सुरक्षा विषयक ग्रीष्म कालीन पेट्रोलिग सेमिनार हुआ। पेट्रोलमैनों को रेलवे पटरी की संरक्षा व सुरक्षा की जानकारी दी गई। इंजीनियरिग विभाग के सहायक अभियंता राजेश ने कहा कि गर्मी के मौसम में रेल पटरियों के सिकुड़ने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में पेट्रोलमैनों को सतर्क रहकर कार्य करने की जरूरत है। अगर पटरी सिकुड़ने की घटना कहीं होती है तो इस दशा में पेट्रोल मैन को तत्काल 600 मीटर पहले लाल झंडी लगा देना चाहिए।
साथ ही नजदीक स्टेशन और विभागीय अधिकारियों को सूचना देनी चाहिए। रेल पटरी की पेट्रोलिग के दौरान पटरी में लगे पेंडिल क्लिप को भी चेक करना होता है। पेट्रोल मैन अपने को सुरक्षित कर रेल पटरी की सुरक्षा का कार्य करें। रेल पथ निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद ने सहायक मंडल अभियंता से पेट्रोलमैनों को डियूटी की दौरान पानी व ग्लूकोज दिलाने की मांग की। स्टेशन अधीक्षक नफीस खान, रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी राकेश कुमार, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, सहायक रेल पथ निरीक्षक लल्लन राम आदि थे।