कोतवाली भुड़कुड़ा ने वांछितों के खिलाफ अभियान में गुरुवार रात एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद किया और संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
कोतवाली भुड़कुड़ा अंतर्गत जानी गांव के शिवचंद यादव पुत्र रामदास यादव को गुरुवार की देर शाम ताल गांव पुल के पास एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार ने बताया कि देर शाम ताल गांव के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी समय मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। इसे रोकने पर वह भागने लगा, जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। जांच करने पर उसके पास से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
थाना लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि जनपद सहित अन्य जनपदों में उसके ऊपर कुल छह मुकदमे पंजीकृत हैं। यह शातिर किस्म का अपराधी है। इसकी तलाश पिछले कई दिनों से पुलिस कर रही थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक नागेंद्र उपाध्याय के साथ कांस्टेबल पवन प्रजापति, अमित वर्मा, सोनू यादव, सुमित कुमार पटेल आदि शामिल रहे।