दरौली रेलवे स्टेशन पर रविवार के दिन मिलीलगभग 2 वर्षीय अज्ञात बच्ची को बरामद कर पुलिस ने परिजनों की तलाश की। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के बाद गाजीपुर के चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। आरपीएफ चौकी प्रभारी विष्णुकांत मिश्रा ने बताया कि दरौली के ग्राम प्रधान द्वारा मिली जानकारी पर दरौली स्टेशन पर जीआरपी के जवानों को भेज कर अज्ञात बच्ची को बरामद किया गया। चौकी पर ला कर लोगो से पूछ ताछ किया गया लेकिन परिजनों की जानकारी नहीं होसकी। पहचान नही होने पर चाईल्ड हेल्प लाइन के संतोष कुमार सिंह व नीलिमा सिंह को बच्ची सौंपी गई।
दिलदारनगर: दरौली रेलवे स्टेशन पर मिली दो वर्षीय बच्ची, चाइल्ड लाइन को सौंपा
जनवरी 18, 2021
0
Tags