वाराणसी सहित कई जनपदों में कार चोरी कर उसे लुटेरों का गैंग दूसरे जनपदों में बेचता था। कार चोरी करने वाले, नंबर प्लेट बदलने वाले और बेचने वालों का बड़ा नेटवर्क पूर्वांचल के तमाम जिलों में सक्रिय है। सुहवल थाना पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया, जो इस गैंग का हिस्सा हैं। उनके पास से चोरी की स्कार्पियो बरामद की तो पता चला कि एक बड़ा रैकेट इसमें काम कर रहा है। आरोपियों से पूछताछ के बाद उनका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मेदिनीपुर तिराहा के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कार्पियों सवार दो संदिग्ध को पकड़ा। व्यक्तियों से पूछताछ और वाहन के कागजातों की जांच करने पर पता चला कि वाहन चोरी का है। गिरफ्तार अभियुक्त दिलदारनगर थाना क्षेत्र भक्सी गांव निवासी गोविंद कुमार भारती और इसी थाना क्षेत्र के ताजपुर कुर्रा निवासी मुजम्मिल खान है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह दोनों व सुहवल थाना क्षेत्र के सुहवल निवासी हमारा साथी राहुल जायसवाल मिलकर गाड़ियों की चोरी करते थे। चोरी की गाड़ियों को दूसरे जनपद में बेचते थे। इस स्कार्पियों को ग्राम रतवार थाना भभुआ बिहार से चोरी किए थे। गाड़ी चोरी के संबंध में थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश शुरु कर दी गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार तिवारी, कांस्टेबल सुशील कुमार, शुभम मौर्या और कांस्टेबल राजन यादव शामिल थे।