दुल्लहपुर पुलिस व स्वाट टीम ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान अवैध असलहा तस्कर गिरोह का राजपाश करते हुए दो को बहलोलपुर के पास चेकिग करते हुए धर दबोचा। ये तस्कर मध्य प्रदेश के उज्जैन व गढवार से असलहा लाकर जिले में सप्लाई करते थे। आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
एसपी ने बताया कि दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष पन्नेलाल फोर्स के साथ चेकिग कर रहे थे। स्वाट टीम प्रभारी विनीत राय भी पहुंच गए। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन में कुछ संदिग्ध लोग अवैध असलहे की तस्करी करने जा रहे हैं। इस पर टीम मरदह बार्डर बहलोलपुर के पास चेकिग करने लगी। आ रहे एक चार पहिया वाहन को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वाहन सवार पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिए। पुलिस टीम ने बचते-बचाते घेरेबंदी कर दो को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका नाम कमलेश यादव निवासी रशीदाबाद, थाना जियनपुर, आजमगढ व रामाश्रय यादव निवासी इटौरा चौबेपुर, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ है।
यह मध्य प्रदेश के उज्जैन व गढवार असलहा लाते हैं और इसको गाजीपुर व आस-पास के जनपदो में बेचते हैं। इनके खिलाफ दुल्लहपुर थाने में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया। टीम में स्वाट टीम प्रभारी विनीत राय, दुल्लहपुर थाना पन्नेलाल, उपनिरीक्षक मनोज तिवारी, स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल संजय कुमार, रामभवन यादव, रामप्रताप सिंह, विनय यादव एवं दुल्लहपुर थाने के हेड कांस्टेबल राकेश पांडेय आदि रहे। ये हुआ बरामद दोनों अभियुक्तों के पास से नौ तमंचा, आठ जिदा कारतूस, एक 315 बोर का खोखा कारतूस, दो पिस्टल, 32 बोर का चार जिदा कारतूस, एक पिस्टल व 30 बोर का जिदा कारतूस, एक मारुति कार बरामद हुआ है।