दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्चा में 4 वर्षीय बालक को अपहरण कर 40 लाख की फिरौती माँगने वाले 07 अभियुक्तगणों को थाना दिलदारनगर ,जमानियां व स्वाट टीम द्वारा एक अदद पिस्टल .32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर मय दो वाहन व 10 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
तौहीद खाँ पुत्र स्व0 मुस्तफाक खाँ निवासी ग्राम मिर्चा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 19/21 धारा- 363 भादवि पंजीकृत हुआ विवेचना के दौरान वादी से अभियुक्तगण द्वारा बालक को छोड़ने हेतु 40 लाख की फिरौती की माँग की गयी । उक्त सूचना पर मुकदमा उपरोक्त को धारा- 364A भादवि मे तरमीम करते हुए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल नेतृत्व मे अपहृत बालक की बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।
अपहरणकर्ताओ द्वारा लगातार अपने मोबाइल नम्बर 9889434646 से वादी मुकदमा तौहीद खाँ के मोबाइल नम्बर पर फिरौती की माँगी की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा कार्ववाही करते हुए सर्विलांस व डिजीटल साक्ष्यों की मदद से अपहृत बालक को मुक्त कराकर पुलिस कब्जे मे लेकर परिजन को सुपुर्द किया गया । दिनांक 22.01.21 को घटना में शामिल अभियुक्तगण लालू अंसारी पुत्र कादिर अँसारी निवासी अरंगी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर व विकाश दूबे उर्फ बाबा उर्फ अनुष्क पुत्र रविशंकर दूबे निवासी ग्राम अरंगी थाना दिलदानरगर जनपद गाजीपुर को रामगढ़ पुल से पहले घेर कर पकड़ लिया गया। जिनके पास से घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल व एक अदद पिस्टल व एक अदद तमंचा मय कारतूस व पाँच अदद मोबाइल बरामद किया गया।
अभियुक्तगण से गहन पुछताछ के दौरान अन्य अभियुक्तों 1. हसीब अहमद पुत्र परवेज अहमद निवासी अंरगी, थाना दिलदारनगर, गाजीपुर व 2. अमजद अंसारी पुत्र कौशर अंसारी निवासी मिर्चा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर व 3. मु0 कैश खाँ उर्फ गुड्डु पुत्र अबुलैश खाँ निवासी मिर्चा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर व 4. मो0 इकबाल खाँ पुत्र स्व0 जहाँगीर खाँ निवासी मिर्चा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर व 5. कैफ शेख उर्फ छोटू पुत्र मो0 आमिर शेख निवासी ग्राम नरियाँव थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को घटना में सम्मलित होना पाया गया जिन्हें उसिया गाँव के सामने दक्षिण दिशा खण्डहर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पाँच अदद मोबाइल व एक अदद बुलेट मोटर साइकिल बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्टल व तमंचा के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0- 22/21 बनाम लालु अंसारी व 23/21 बनाम विकाश दुबे धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।