जमानिया कोतवाली पुलिस ने बुधवार गैंगेस्टर एक्ट के तीन अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया। सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पुलिस को कई दिनों से इनकी तलाश थी और उनके वारंट चस्पा होने के बाद भी कोई कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। पुलिस की कार्रवाई के बाद अन्य वारंटियों ने भी आत्मसमर्पण का प्रयास शुरू कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अभियान में बुधवार को शादियाबाद थाना क्षेत्र के कनवाने निवासी अरविंद भारद्वाज, जमानिया के रामपुर उर्फ सलेमपुर निवासी विनोद बिंद और इसी थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी बलिस्टर यादव को घर से गिरफ्तार किया गया। यह सभी अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहे थे। अरविन्द भारद्वाज पुत्र सुदू निवासी कनवाने थाना शादियाबाद को देवावैरनपुर से, दूसरा विनोद बिन्द पुत्र हरिचन्द बिन्द निवासी रामपुर उर्फ सलेमपुर जमानियां को उसके घर रामपुर सलेमपुर से तथा तीसरे गैंगस्टर के अभियुक्त बलिस्टर यादव पुत्र कमाल यादव निवासी ताजपुर थाना जमानियां को उसके घर ताजपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से जेल भेज दिया गया। टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई मंशाराम गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार राय, श्रीराम सिंह, सुशील कुमार, दिवाकर कुमार, विपिन तिवारी, गोविन्द निर्मल, प्रमेश कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।