मौसम के उतार-चढ़ाव से किसान फसल के नुकसान होने की आशंका जताने लगे हैं। कोहरा से दोपहर तक नगर सहित ग्रामीण इलाका ढका रहा है। कोहरा से बचाव के लिए नगर के साथ विभिन्न गांवों में लोग अलाव तापते देखे गये। ठंड का असर सड़क व रेल परिचालन पर पड़ रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैँ। अप व डाउन की विभिन्न ट्रेनें विलंब से पहुंच रही हैं। यात्रियों को ठंड में ठिठुरकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। बाजारों में भी भीड़ कम हो रही है। इसके चलते दुकानदारी पर भी असर पड़ रहा है। जगह-जगह अलाव तापकर लोग राहत पा रहे हैं। कोहरे का कहर बरपने से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परेशान हाल हैं। अलाव के पास लोग देर तक चिपके रह रहे हैं। ठंड के कारण बच्चे, महिला व बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गयी है।
गलन व कोहरे का कहर शनिवार को भी जारी रहा। दोपहर बाद सूर्य देव के दर्शन हुए। वहीं सर्द हवा में कुछ कमी आने व धूप होने से लोगों ने राहत महसूस की। गलन बरकरार रहने से रोजमर्रा की दिनचर्या पर भी इसका विपरीत असर पड़ा। कोहरे व उसकी धुंध के चलते आवागमन में परेशानी होती रही। इधर किसानों का कहना है कि गेहूं की खेती के लिए यह मौसम काफी अनुकूल है। यह भी कहना है कि अभी कुछ दिनों तक और शीत पड़ती रहे या हल्की बारिश हो तो गेहूं की फसल के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा।