बढ़ी ठंड व गलन के बीच शुक्रवार को कोहरे का कहर बरपता रहा, इससे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परेशान दिखे। देर तक अलाव के पास लोग चिपके रहे। ठंड के कारण बच्चे, महिला व बुजुर्गों की परेशानी ज्यादा रही। कोहरा से दोपहर तक नगर सहित ग्रामीण इलाका ढका रहा है। दोपहर बाद जब हल्की धूप निकली तक कुछ राहत महसूस हुई। मौसम के उतार-चढ़ाव से किसान फसल के नुकसान होने की आशंका जताने लगे हैं। कोहरा के बचाव के लिए नगर के साथ विभिन्न गांवों में लोग अलाव तापते देखे गये। वही ठंड का असर रेल परिचालन पर साफ दिखा। इस कारण अप व डाउन की विभिन्न ट्रेनें विलंबित रहीं। यात्रियों को इससे घंटों इंतजार करना पड़ा। ठंड से दूर-दराज इलाकों से भी कम ग्राहक बाजारों में आये। इसके चलते बाजारों में भी रौनक कम रही। नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के साथ ही रेलवे स्टेशन के पास अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी थी, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
दिलदारनगर: उतार-चढ़ाव के क्रम में शुक्रवार को कोहरे का कहर बना रहा
शुक्रवार, जनवरी 22, 2021
0
Tags