कोरोना संक्रमण में बंद हुई डीडीयू-दिलदारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन चलाने की रेल यात्रियों की मांग को आखिरकार दानापुर मंडल रेलवे प्रशासन ने पूरा कर दिया। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक फरवरी से शुरू होगा। ट्रेन के परिचालन शुरू होने का पत्र स्टेशन प्रबंधक को मिलते ही लोग खुशी से झूम उठे। इससे अब जिला मुख्यालय जाने वाले व्यापारी, छात्र, किसान, अधिवक्तताओं सबको सहूलियत होगी।
यह स्पेशल पैसेंजर ट्रेन एक फरवरी को सुबह 6:15 बजे डीडीयू जंक्शन से खुलेगी और कुछमन, सकलडीहा, तुलसी आश्रम, धीना, बहोरा चंडील, जमानियां, दरौली स्टेशन पर रुकते हुए 7: 45 बजे दिलदारनगर पहुचेगी। 8: 15 बजे ताड़ीघाट के लिए रवाना होगी और सरहुल, नगसर रुकते हुए 9: 05 बजे ताड़ीघाट पहुंचेगी। पुन: 9: 45 बजे ताड़ीघाट से खुलकर 10: 35 बजे दिलदारनगर स्टेशन पहुंच जाएगी। फिर दूसरे फेरे में दोपहर 11: 30 बजे दिलदारनगर से खुलकर ताड़ीघाट 12: 20 बजे पहुंच जाएगी और पुन: 1:00 बजे ताड़ीघाट से चलकर 1: 50 बजे दिलदारनगर को पहुंच जाएगी। तीसरे फेरे में शाम 4: 45 बजे दिलदारनगर से रवाना होकर 5:30 बजे ताड़ीघाट पहुचेगी और वहां आधा घंटा रुकने के बाद पुन: 6 बजे खुलकर 6: 50 दिलदारनगर पहुचेगी। 7: 35 बजे दिलदारनगर से खुलकर रात्र 9:40 बजे डीडीयू जंक्शन पहुचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में आठ डिब्बे होंगे।