करोड़ों रुपये की लागत से तैयार हो रही रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना ताड़ीघाट-मऊ रेल खंड के विस्तारीकरण को रफ्तार देने में जिम्मेदार जुट गए हैं। इसके कार्य को गति प्रदान करने के लिए मंगलवार को परियोजना के कार्यदायी संस्था जीपीटी इंफ्रा के डायरेक्टर वैभव तात्या गाजीपुर पहुंचे। गाजीपुर सिटी से रेलखंड की कनेक्टीविटी, कार्यों की प्रगति, कर्मचारियों की भूमिका समेत कई प्रमुख पहलुओं पर हालात जाने। कर्मचारियों को सख्त हिदायद दी कि कार्यों में मानक का पूरा ध्यान दिया जाय और इस कार्य को समय से पूरा कर लिया जाए। उन्होंने मास्टर प्लान का अवलोकन किया और नक्शे में पूर्व निर्धारित कुछ संशोधनों को समय से करने की बात कही।
मंगलवार को परियोजना के कार्यदायी संस्था जीपीटी इंफ्रा के डायरेक्टर वैभव तात्या गाजीपुर पहुंचे और कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। सबसे पहले सिटी स्टेशन, झिंगुरपट्टी, सुखदेवपुर घाट स्थित निर्माणाधीन स्टेशन से गंगा पुल पहुंचे। सोनवल निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के साथ पीयर, पाइलिंग, बेड निर्माण, ब्लैंकेटिंग, ब्लास्टिंग, मिट्टी फिलिंग सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। जीपीटी के कांफ्रेंस हाल में मातहतों संग बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से अब तक के हुए कार्यों का विवरण लिया। डायरेक्टर के जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। निर्देशित किया कि उनके अगले दौरे तक संम्बन्धित शेष कार्य निर्धारित मानकों का पालन करते हुए पूरे कर लिए जायें। वैभव तात्या ने बताया कि परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मानकों से समझौता नहीं किया जायेगा। इस दौरान जीपीटी के जीएम गौतम सरकार, वाइस प्रेसीडेंट अश्वनी कुमार, डीजीएम सुमोशीष, डीजीएम तीर्थो मंडल, डीजीएम पुनीत कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर मनोज थाप्याल, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे।