नोनहरा थानाक्षेत्र के फतेहपुर अटवा गांव में चाकू मारकर राशिद खान की हत्या के दो आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों को थाने लाई और वारदात के बारे में पूछताछ की। पुलिस दो अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
राशिद के पिता शकील खां ने नोनहरा थाना में चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। जहां पुलिस ने इस मामले में शाहबाज खान, निजामुद्दीन उर्फ चुन्नू खान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नामजद कल्लू खान व बबलू खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।