Type Here to Get Search Results !

गुरुवार को गाजीपुर में 11 नए मिले कोरोना संक्रमित, सभी होमआइसोलेट

गुरुवार को 11 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को चिंहित करने में मेडिकल टीम जुटी हुई है। वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने के लिए विभाग की ओर से सर्वे टीम को निर्देशित कर दिया गया है। अब तक जिले में दो लाख 31 हजार 942 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच के लिए लिया गया है। जिसमें 5132 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है, वहीं दो लाख 25 हजार 720 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इसमें 2481 मरीजों का इलाज चल रहा है, 2567 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीं 84 संक्रमित मरीज जान भी गवां चुके है।

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्ध व मरीजों के परिजनों का मेडिकल टीम सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेज दिया है। वहीं इसमे गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कर चिकित्सकों की निगरानी में इलाज कराई जाएगा। डा. प्रगति कुमार ने बताया कि 11 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.