छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओ ने पीजी कालेज के प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह को पत्रक सौंपा। इस दौरान छात्र संघ की तिथि नहीं घोषित कराने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। शनिवार को पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश प्रक्रिया देर से शुरू हुई है। लेकिन अबतक 90 फीसद छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है।
छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रशासन चुप्पी साध लिया है। छात्र संघ चुनाव के लिए जल्द से जल्द तिथि घोषित नहीं किया गया तो विद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्र धरना प्रर्दशन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं अन्य छात्र नेताओ ने तीन दिन के अंदर छात्र संघ चुनाव की तिथि नहीं घोषित नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतवानी दिया है। इस मौके पर महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार पाण्डेय, दीपक कुमार, जगनारायण कुमार भारती, शुभम कुशवाहा, किशन यादव, अक्षय यादव, जितेंद्र राय, उपेंद्र कुमार गौतम, जितेंद्र विश्वकर्मा, अनिल कुमार, राजू पटेल, अभय पासी आदि छात्र मौजूद रहे।