नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को लगाये जाने के लिये कोविड-19 वैक्सीन पुलिस सुरक्षा के बीच वाहन से गुरुवार की दोपहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। वाहन के पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मी भी वहां पहुंच गये। इसके बाद सावधानीपूर्वक उसके स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन को पुलिस कर्मियों व सीसी कैमरा की देख-रेख में कोल्ड चेन रूम में रखवाया। कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा. रुद्रकांत सिंह करेंगे। इसके बाद बारी-बारी से सभी स्वास्थ्यकर्मियों को इसे लगाया जायेगा।
डा. रुद्रकांत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 200 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण लगाये जायेंगे। बताया कि इस टीकाकरण को लेकर अन्य सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वैक्सीन के आने का इंतजार था, अब वह भी आ गया है। टीकाकरण के दौरान काफी सावधानी भी बरतनी है, जिसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है।