देवल पंप कैनाल का नहर का पानी एवं बरेजी पंप कैनाल का नहर का पानी किसानों की बर्बादी का कारण बन रहा है। नहर में पानी आने के बाद दोनों कैनाल का प्रवाह टकरा रहा है, जिससे आसपास के खेतों में पानी भरता जा रहा है। किसानों ने पत्रक के माध्यम से उप जिलाधिकारी सेवराई को अपनी फसल बर्बाद होने के संबंध में पत्रक दिया।तहसील क्षेत्र के देवल, बकसडा, बरेजी गांव के किसान ने उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्य को पत्र देकर अपनी फसल की सुरक्षा का गुहार लगाईहै।
किसानों ने पत्रक के माध्यम से बताया कि देवल पंप कैनाल का नहर का पानी एवं बरेजी पंप कैनाल का नहर का पानी यह दोनों पंप कैनाल का नहर का पानी पश्चिम दिशा की तरफ गांधी माइनर में प्रवाहित होता है जो 700 मीटर जाकर यह माइनर बंद है जिसके दोनों पंप कैनाल का पानी गांधी माइनर में आकर रूकता है निकासी नहीं होने की वजह से नाहर का माइनर टूट जा रहा है और हम किसानों के खेतों में बोई गई फसल सरसों गेहूं मटर चना नहर के पानी से हम किसानों की फसल को डूबा कर बर्बाद कर दे रहा है जिससे हम किसान काफी परेशान हैं। वही किसानों ने कहा कि धान की रोपाई के समय पानी है टेल तक नहीं पहुंचता है और गेहूं के समय दोनों पंप कैनाल का पानी टेल तक पहुंचने की वजह से हम किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है इसलिए हम लोग सारे किसान आपसे अनुरोध करते हैं कि पानी की निकासी के लिए समुचित व्यवस्था कराएं जिससे हम किसानों की फसल बर्बाद होने से बच सके नहीं तो हम किसान लोगों को काफी नुकसान हो रहा है ।